तांडव वेब सीरीज की एक्ट्रेस गौहर खान ने रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग जैसी विदेशी सिलेब्रिटीज के खिलाफ भारतीय हस्तियों के एक जुट होने पर सवाल उठाया है। भारतीय हस्तियों के एकजुटता वाले संदेशों पर सवाल उठाते हुए गौहर खान ने ट्वीट किया है, ‘#blacklivesmatter… ओह यह भारत का मामला नहीं थे, लेकिन तमाम भारतीय सिलेब्रिटीज ने इसके सपोर्ट में ट्वीट किया था। साफ है कि हर जान की कीमत है… लेकिन भारतीय किसान? क्या उनकी आजीविका मायने नहीं रखी है?’ बीते साल करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ समेत कई सितारों ने अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत पर ट्वीट किए थे।
सैफ अली खान आज भी पूर्व पत्नी अमृता सिंह को इस बात के लिए करते हैं याद
जॉर्ज फ्लायड की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी और एक पुलिस अधिकारी पर इसका आरोप लगा था। दरअसल मंगलवार देर रात अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था, ‘हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इस ट्ववीट के बाद इंटरनेट पर वह चर्चा का विषय बन गई थीं। यही नहीं उनके बाद मिया खलीफा, ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे। इसे भारत के विदेश मंत्रालय ने आंतरिक मामले में दखल के तौर पर लिया था। यही नहीं विदेशी हस्तियों को बिना पूरे मामले को समझे हैशटैग और ट्रेंड्स के पीछे जाते हुए ट्वीट्स न करने की हिदायत दी थी।
जब इस्लाम के नाम पर रिहाना पर भड़क गए थे कट्टरवादी, विवादों से पुराना नाता
विदेश मंत्रालय के इस बयान के बाद अक्षय कुमार, अनुपम खेर, लता मंगेशकर समेत मनोरंजन और खेल जगत के तमाम सितारों ने भी एकजुटता वाले ट्वीट किए थे। उन्हीं ट्वीट पर बिना किसी नाम लिए गौहर खान ने निशाना साधा है। गौहर खान ने भले ही किसी सिलेब्रिटी का नाम नहीं लिया है, लेकिन साफ है कि उन्होंने रिहाना, ग्रेटा आदि हस्तियों के विरोध में टिप्पणियां करने वाले लोगों पर ही अपनी राय रखी है।
#blacklivesmatter ….. oh that was not an Indian matter , but mostly every Indian celebrity tweeted in support . Because obviously All lives should matter ….. but Indian farmers ????? Doesn’t their livelihood matter ?????
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) February 4, 2021
पेशेवर तौर पर बात करें तो गौहर खान पिछले दिनों ही रिलीज हुई जफर अली अब्बास की वेब सीरीज तांडव में नजर आई थीं। यह वेब सीरीज भी हिंदू देवताओं पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के चलते विवादों में आ गई थी। यही नहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नोटिस भेजे जाने के बाद विवादित कॉन्टेंट को हटा लिया था।