(फोटो- @itsrohitshetty/Instagram)
जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘सर्कस’ (Circus) का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उनका एक सपना पूरा हो गया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 5, 2021, 4:00 PM IST
जैकलीन ने कहा, ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ काम करना मेरा सपना था.’ जैकलीन जो पहली बार रणवीर सिंह के साथ जोड़ी बनाएगी, उनका कहना है कि वह उनके साथ वास्तव में अच्छी तरह से घुलमिल गयी, खासकर इसलिए क्योंकि वे दोनों हमेशा ‘ऊर्जावान’ और ‘सकारात्मक’ रहते हैं. जहां पद्मावत अभिनेता को अपनी एनर्जी के लिए जाना जाता है, वहीं जैकलीन को अपनी स्पार्कलिंग पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें सेट पर कंट्रोल करने के लिए निर्देशक रोहित शेट्टी को मेहनत करनी पड़ी जिनके साथ वह पहली बार काम कर रही है, वह कहती हैं कि, “जब काम होता है, तो हम दोनों बहुत अलग होते है.’
फिल्म सर्कस की टीम. (फोटो- @itsrohitshetty/Instagram)
जैकलीन ने इस फिल्म पर अपने एक्सपीरंस को शेयर करते हुए कहा, ‘जब कैमरा रोल करता है, तो हम अच्छी तरह से व्यवहार करते है और अपना ध्यान केंद्रित रखते है. इसलिए, रोहित को हम से कोई इशू नहीं था (हंसते हुए!)” जैकी ने जाते-जाते अंत में साझा किया, ‘बात यह है, जब आप अंततः किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं जिसे आप एडमायर करते आये है, तो शुरुआत में अनुभव काफी डरावने होते हैं. सच में, मैं सेट पर नर्वस हो जाया करती थी.’वर्कफ्रंट पर बात करें तो जैकलीन के पास साल 2021 के लिए 4 बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और सभी बड़े बैनर प्रस्तुतियों के साथ बड़ी बजट फिल्मों के साथ दर्शकों की स्क्रीन पर छा जाने के लिए तैयार हैं. ‘बच्चन पांडे’, ‘किक 2’, ‘भूत पुलिस’ और ‘सर्कस’ कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनका वह हिस्सा होंगी.