बॉलीवुड एक्टर और जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का आज जन्मदिन है। अभिषेक आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के खास मौके पर फैन्स के साथ ही साथ अन्य बॉलीवुड जगत के सितारे भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि इस बीच अभिषेकी की भांजी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का बर्थडे पोस्ट चर्चा में आ गया है।
दरअसल नव्या नवेली नंदा ने मामा अभिषेक को काफी स्वीट अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। नव्या ने एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है और साथ ही एक स्वीट एंड शॉर्ट कैप्शन भी लिखा है। तस्वीर के साथ नव्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बेस्ट फ्रेंड।’ इसके बाद दिल के इमोजी के इस्तेमाल के बाद कैप्शन में आगे लिखा है, ‘बीतीं और आने वालीं NYC नाइट्स और चेल्सी गेम्स के लिए। परिवार के आप मेरे पसंदीदा सदस्य बने रहो, मेरे क्राइम पार्टनर।’
नव्या के इस पोस्ट को उनके और अभिषेक के फैन्स पसंद कर रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ही नव्या ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया था। इसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि अभिषेक को सोशल मीडिया पर अभी तक कई सितारे जन्मदिन की बधाई दे चुके हैं। इस लिस्ट में उनके पिता अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन तक का नाम शामिल है।
वहीं पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘मैंने एक बार उसको (अभिषेक) हाथ पकड़कर रास्ता दिखाया था, अब वो मुझे मेरा हाथ पकड़कर रास्ता दिखाता है।’
बता दें कि अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में अभिषेक के साथ ही करीना कपूर खान ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था। अभिषेक ने गुरु, बंटी और बबली, धूम सीरीज, हैप्पी न्यू ईयर, हाऊसफुल 3, युवा, जमीन, दस और बोल बच्चन सहित कई और अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। वहीं अभिषेक जल्दी ही फिल्म बिग बुल में नजर आएंगे।