रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में राखी सावंत और निक्की तम्बोली के बीच जंग छिड़ गई है। मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें राखी और निक्की पर्सनल सामान को लेकर झगड़ा करती नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि निक्की, राखी को थप्पड़ मारने तक के लिए कह देती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी किचन में कुछ काम कर रही हैं तभी निक्की उनसे अपने हेयरबैंड्स मांगती हैं। इस पर राखी, निक्की से पहले अपना आई शैडो वापस करने के लिए बोलती हैं। निक्की कहती हैं, ”वह मेरा सामान है और उसे लेना मेरा हक है और मैं ले रही हूं।” इसके बाद वह राखी को नया आई शैडो देती है, जिस पर वह कहती हैं, ”कितने गंदे कलर है इसके।”
राखी की बातें सुनकर निक्की बहुत गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, ”मुंह पर चाटा मारूंगी मेरे साथ बदतमीजी मत करना।” यह सुनकर राखी बोलती हैं, ”तेरे में दम है तो मुझे मारकर दिखा। उधर से फालतू बात मर कर चुड़ैलों वाली। आकर दिखा तेरी गीदड़ भपकी तेरे पास रख।”
रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रोहन संग कजिन प्रियांक की शादी में पहुंचीं श्रद्धा कपूर, वायरल हुई फोटो
बात तब बिगड़ जाती है जब राखी, निक्की को गधी बोल देती हैं। इसके बाद निक्की गुस्से में राखी की तरफ बढ़ने लगती है तभी अभिनव शुक्ला और अर्शी खान उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ”अपने पर्सनल आइटम्स के झगड़े में राखी सावंत और निक्की तम्बोली ने एक-दूसरे पर किया धमकियों का वार। क्या होगा इसकी नतीजा?” वीडियो को देखकर साफ समझ आ रहा है कि इस बार राखी और निक्की के बीच जमकर लड़ाइयां होने वाली हैं।