बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अपना एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेली डांस करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को धन्यवाद भी कहा है क्योंकि डांस करने के दौरान उन्होंने जो स्कर्ट पहनी है वह उन्होंने सुहाना खान से ली है।
वीडियो में शनाया कपूर, इंस्ट्रक्टर संजना मुथरेजा के साथ जबरदस्त बेली डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते शनाया कपूर ने कैप्शन में लिखा, ”संजना मुथरेजा के साथ कुछ अलग ट्राई करते हुए। मुझे अपना स्कर्ट चुराने देने के लिए सुहाना खान का धन्यवाद।” शनाया के इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है।
आमिर खान ने एली अवराम संग किया धमाकेदार डांस, वायरल हो रहा वीडियो
शनाया के इस पोस्ट पर करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ने कमेंट किया है। करिश्मा कपूर ने हार्ट इमोजी शेयर किया है वहीं, नीलम कोठारी ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया।’ इसके अलावा भावना पांडे, सीमा खान ने शनाया की प्रशंसा में कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी शेयर किया।
Bigg Boss 14: निक्की तम्बोली ने दी थप्पड़ मारने की धमकी, तो राखी सावंत बोलीं- गीदड़ भपकी अपने पास रख
बताते चलें कि शनाया कपूर ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है। इससे पहले खुशी कपूर और नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था। रिपोर्ट के मुताबिक शनाया कपूर जल्द ही बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने फिल्म द गुंजन सक्सेना के लिए डायरेक्टर शरण शर्मा को असिस्ट किया था। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे लीड रोल में थे।