बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा संग रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, श्रद्धा ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात नहीं की। गुरुवार को श्रद्धा कपूर, रोहन के साथ कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में पहुंचीं। दोनों को वेडिंग पार्टी से निकलते हुए साथ देखा गया। इस दौरान श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर भी उनके साथ नजर आए।
प्रियांक शर्मा दिग्गज एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे हैं, जिन्होंने 4 फरवरी को प्रोड्यूसर करीम मोरानी के बेटी शजा मोरानी के साथ मुंबई में सात फेरे लिए। शादी के बाद दोनों ने क्लोज फैमिली के लिए एक पार्टी दी, जिसमें श्रद्धा कपूर और उनका परिवार शामिल हुआ। पार्टी में श्रद्धा कपूर व्हाइट शरारा में दिखीं। वहीं, रोहन ब्लू कुर्ता और पजामा में नजर आए। सिद्धांत कपूर की बात करें तो वह टी-शर्ट, ब्लैक शर्ट और ब्लैक पजामा पहने दिखे।
सुजैन खान ने बेटों संग शेयर की तस्वीर, देखें- क्या है पूर्व पति ऋतिक रोशन का रिएक्शन
पिता शक्ति कपूर ने श्रद्धा की शादी को लेकर कही थी यह बात
हाल ही में शक्ति कपूर बेटी श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा, ”’मैं नहीं जानता कि इंटरनेट पर किस तरह की रिपोर्ट्स और रूमर्स चल रहे हैं। बस मैं अपनी बेटी के साथ खड़ा होना चाहता हूं और हमेशा खड़ा रहूंगा। फिर वह चाहे अपने जिंदगी में कोई भी निर्णय ले। यहां तक कि शादी की बात ही क्यों न हो। सिर्फ रोहन श्रेष्ठा ही क्यों? अगर वह मेरे पास आएगी और बताएगी कि वह इस शख्स से शादी करना चाहती है और सेटल होना चाहती है तो मैं उसे रोकूंगा नहीं। मुझे उसके निर्णय से कोई आपत्ति नहीं होगी।”
रिहाना तो बहाना है, किसानों के कंधे से बंदूक चलाना है… एक्टर रणवीर शौरी ने गाने से दिया जवाब, देखें
शक्ति कपूर आगे कहते हैं कि रोहन श्रेष्ठा एक बहुत अच्छा लड़का है। वह घर आता-जाता रहता है। वह बचपन से घर पर आ रहा है। श्रद्धा ने मुझे नहीं बताया कि वह रोहन से शादी करने की प्लानिंग कर रही है। मेरे लिए तो ये दोनों सिर्फ बचपन के दोस्त हैं। मैं नहीं जानता कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए इस तरह सीरियस भी हैं।