रिहाना, कंगना रनौत और रणदीप हुड्डा.
किसानों के विरोध को लेकर पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) के ट्वीट के बाद से डिजिटल वॉर चल रहा है. रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी कड़े शब्दों में उन्हे जवाब दिया था. इसी से जोड़कर रणदीप हुड्डा (Randeep Huda) ने ये क्लिप शेयर किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 5, 2021, 7:27 PM IST
तभी एक आवाज आती है, वो उनसे पूछती है, क्या आप इसे जानते हैं? फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल कर रहे रणदीप हुड्डा जवाब देते हैं इन्हे कौन नहीं जानता… मशहूर फिल्म स्टार रिहाना. देखिए ये क्लिप…
साज़िश बहुत बड़ी है 😂 #Throwback #OnceUponATimeInMumbai pic.twitter.com/u1MFo5cqkP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 4, 2021
कंगना लगातार रिहाना पर हमला कर रही हैं, कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में साफ हमला करते हुए कहा कि रिहाना ने अपने इस एक ट्वीट के लिए कम से कम 100 करोड़ चार्ज किया होगा. कंगना ने सवाल किया था कि रिहाना जिसने आज तक कोविड 19 पर एक ट्वीट नहीं किया, यूएस कैपिटल हिल के दंगे के बारे में एक शब्द नहीं कहा वो एक दिन उठती है और किसानों के बारे में ट्वीट करती है. ये वो बिना पैसा लिए कर ही नहीं सकती.
रिहाना ने ट्वीट में किसान आंदोलन की फोटो के साथ लिखा था ‘कोई इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहा है’. ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा था ‘कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं, ये आतंकवादी हैं, जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर और टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे अमेरिका के मुकाबले चीनी उपनिवेश बना सके… तो तुम मूर्ख बनो, हम तुम्हारी तरह हमारे देश को नहीं बेच रहे हैं’. इसके बाद बॉलीवुड भी दो खेमे में बट गया. कोई रिहाना के इस ट्वीट का विरोध कर रहा है , तो कोई सपोर्ट.