घर में राखी सावंत और निक्की तंबोली के बीच घमासान होने वाला है. (इंस्टाग्राम)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) जब से घर में आई हैं, दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कमी नहीं होने दे रही हैं, लेकिन अब राखी कुछ दिनों से एंग्री मोड में चल रही हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 5, 2021, 10:09 PM IST
कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुए इस वीडियो में दिखा रहे हैं कि निक्की अपना मेकअप का सामान राखी से मांगती हैं तो राखी उन्हें बोलती हैं कि अभी वो बिजी हैं बाद में देंगी. इस बात पर निक्की भड़क जाती हैं और कहती हैं कि वो मेरा सामान है और मैं उसे ले सकती हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि निक्की, राखी को थप्पड़ मारने की धमकी भी दे देती हैं. निक्की के इस वार के जवाब में राखी कहती हैं कि अगर दम है तो मार के दिखा मुझे.
ये पहली बार नहीं है कि राखी और निक्की का झगड़ा हुआ है लेकिन इस बार इन दोनों के बीच बात ज्यादा बढ़ती दिख रही है. अब मजा तब आएगा जब इस बात का मुद्दा वीकेंड के वॉर पर बनेगा. देखना ये है कि इन दोनों के इस झगड़े को सलमान खान किस तरह से देखते हैं.बता दें कि बीते वीकेंड का वार में सलमान खान रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की राखी संग हुई लड़ाई पर उन्हें फटकार लगाते और राखी का समर्थन करते दिखे थे. लेकिन, हाल ही की घटना को देखते हुए कई सेलिब्रिटी रुबीना और अभिनव के समर्थन में उतर आए हैं. ‘शक्तिः अस्तित्व के एहसास की’ शो में रुबीना की को-स्टार रहीं काम्या पंजाबी ने भी रुबीना के पक्ष में ट्वीट किया है. काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘खैर, मैं भी वही करती जो रुबीना दिलैक ने राखी सावंत के साथ किया है. राखी सावंत आपको पता होना चाहिए कि आपको कहां रुक जाना चाहिए.’ अब देखना ये है कि निक्की के साथ हुई इस लड़ाई के बाद कौन-कौन उनके सपोर्ट में आता है.