वायरल हो रहे वीडियो में दीया मिर्जा दुल्हन के लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं. लाल रंग की पारंपरिक साड़ी में दीया गजब ढा रही हैं. लाल रंग की चुनरी को माथे पर रखा हुआ है. बिंदी, मांग टीका और हरे रंग चूड़ियों में दीया बला की खूबसूरत दिख रही हैं. साथ ही उनकी प्यारी सी मुस्कान दीया की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. यह वीडियो उस वक्त का है, जब शादी के लिए दीया मिर्जा ने एंट्री ली थी. तो आइए, आप भी देखिए दीया की शादी का ये वायरल वीडियो-
बता दें, ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehnaa Hai Terre Dil Mein) में फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीया मिर्जा के पति वैभव एक बिजनेसमैन हैं और साथ ही फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट का काम भी करते हैं. दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं. शादी के तुरंत बाद ही दीया और वैभव मीडिया से मिले और सभी को मिठाइयां बांटी. दीया की ये दूसरी शादी है. इससे पहले दीया की शादी साहिल संघा (Sahil Sangha) से हुई थी और पहले पति से तलाक लेने के बाद दीया ने वैभव से शादी रचाई.