बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। आलिया, रणबीर के परिवार के भी काफी करीब हैं। रविवार को वैलेंटाइंस डे पर आलिया ने खास अंदाज में रणबीर को विश किया। इसके साथ ही आलिया ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी रिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि आलिया मिरर के सामने सेल्फी लेते दिख रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरे और मेरे दिल को हर दिन हैप्पी वैलेंटाइंस डे।” फोटो में आलिया की उंगली में एक रिंग दिखाई दे रही हैं, जिसमें संख्या 8 बना हुआ है। मालूम हो कि रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 है।
हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर ‘true or false’ सेशन में फैन्स को रणबीर कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर कई क्लू दिए। इस दौरान आलिया भट्ट ने बताया कि उनके पास डॉग्स भी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह ‘8’ से प्यार करती हैं। दरअसल 8 नंबर रणबीर का भी पसंदीदा नंबर है।
सेशन के दौरान कुछ फैन्स ने आलिया की वर्कआउट हैबिट्स और खाने के बारे में पूछा था। यह पूछे जाने पर कि वह कुत्ते पसंद करती हैं या फिर बिल्ली, आलिया ने कहा, ‘यह सही नहीं है। मैं बिल्लियों से प्यार करती हूं क्योंकि वे मेरे पास थीं। लेकिन मैं कुत्तों को भी प्यार करती हूं क्योंकि वे भी मेरे पास हैं।’ इसके अलावा एक सवाल यह पूछा गया कि क्या आप 8 नंबर से प्यार करती हैं। इसके जवाब में आलिया ने कहा कि यह बात सही है।
सुशांत सिंह राजपूत को यादकर इमोशनल हुईं बहन श्वेता, बोलीं- कहां चला गया बेबी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रणबीर कपूर के अंकल राजीव कपूर का निधन हुआ है। उस दौरान आलिया, कपूर फैमिली के घर में मौजूद रहीं और वह राजीव कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुईं। इसके अलावा रविवार को आलिया, रणबीर कपूर के साथ उनके अंकल रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में भी शरीक हुई थीं।