बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह समय-समय पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं। उन्होंने ताजा पोस्ट अपने माता-पिता की 31वीं वेडिंग एनिवर्सिरी को लेकर की है। दिशा के पिता का नाम जगदीश सिंह पाटनी और मां का नाम पद्मा पाटनी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पैरेंट्स की एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज लिखा।
एक्ट्रेस ने पैरेंट्स की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड करते हुए लिखा कि हैप्पीएस्ट एनिवर्सिरी मॉमी एंड डैडी। वहीं, दिशा की बहन, खुशबू ने भी सोशल मीडिया पर अपने पैरेंट्स को वेडिंग एनिवर्सिरी विश करते हुए पोस्ट लिखी। उन्होंने भी वही थ्रोबैक फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि आप दोनों को मैरिज एनिवर्सिरी की बहुत शुभकामनाएं। आप दोनों हैं, इसलिए लाइफ काफी अच्छी है।
दिशा और खुशबू के फोटो शेयर करने के बाद उनके फैन्स ने उस पर कॉमेंट करना शुरू कर दिया। वहीं, बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने एक दिल वाले इमोजी से पोस्ट को लाइक किया।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हो रही है शिवांगी जोशी की वापसी, इस अनोखे किरदार में आएंगी नजर
दिशा परमार ने राहुल वैद्य संग शादी करने की हामी भरने से पहले रखी थीं ये दो शर्तें
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने हाल ही में एक बिकिनी में फोटो शेयर की थी। उन्होंने वेकेशन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में दिशा समंदर किनारे बीच पर पोज देती दिख रही हैं। व्हाइट बिकिनी में वह बेहद हॉट लग रही हैं। दिशा ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, ”बीच को मिस कर रही हूं।” इस फोटो को फैन्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। फैन्स फोटो पर हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं।