बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स को लेकर लगातार बातें होती रहती हैं। एक्टर सुनील शेट्टी भी इस बात से वाकिफ हैं कि स्टार किड्स की लाइफस्टाइल, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के शामिल होने पर पिछले दिनों कितनी चर्चाएं हुई हैं। हालांकि, वह अपने बच्चों- अथिया शेट्टी और अहान को लेकर कॉन्फिडेंट हैं, लेकिन उन्हें इस बात की तकलीफ है कि लोगों का स्टार किड्स को लेकर गलत पर्सेपशन बन रहा है।
सुनील शेट्टी ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया, ”मैं अपने बच्चों के लिए चिंता नहीं करता हूं। मैं सामान्य रूप से इंडस्ट्री में बच्चों को लेकर चिंतित हूं। इंडस्ट्री में सभी बच्चों को ड्रगी बुलाया जाता है। हम ऐसे नहीं हैं। हम अच्छे लोग हैं। हम लोग पूरी तरीके से सामाजिक लोग हैं और सीएसआर करते हैं, जिसके लिए मैं काफी वोकल भी हूं। मैं एक साफ-सुथरे, अच्छे और फ्रेंडली वातावरण का समर्थन करता हूं।”
बॉलीवुड एक्टर का कॉन्सेप्ट जियो और जीने दो का है। उन्होंने कहा, ”मेरे रास्ते में असफलता कभी नहीं आई। मैं पांच फ्लॉप के बाद भी सुनील शेट्टी हूं। आप मुझे नहीं बता सकते कि कैसे चलना है और बात करना है। आप मेरे बारे में कह सकते हैं कि वह एक फ्लॉप एक्टर हैं, लेकिन आप जीवन में कहां हैं? आप कौन हैं? मैं ये सवाल पूछूंगा अगर आप व्यक्तिगत होंगे। आप अपना जीवन जी रहे हैं और मैं अपना जीवन जी रहा हूं। इसलिए, कोई जजमेंट नहीं देना चाहिए।”
सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तीन फिल्में कर चुकी हैं, जबकि उनका बेटा जल्द ही तेलुगू ब्लॉकबस्टर ‘आरएक्स 100’ की रिमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है। एक्टर ने अपने बेटे को लेकर दावा किया कि मुझे लगता है कि मेरी इमेज प्रभावित होगी, क्योंकि वह काफी अच्छा है। अगर वह एक्शन भी करता है तो लोग पूछेंगे कि इसके पिता क्यों नहीं इतने अच्छे थे। पिता औसत थे, जबकि बेटा शानदार है। वह मेरे से काफी ईमानदार है।”
दिशा परमार ने राहुल वैद्य संग शादी करने की हामी भरने से पहले रखी थीं ये दो शर्तें
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हो रही है शिवांगी जोशी की वापसी, इस अनोखे किरदार में आएंगी नजर
बता दें कि हाल ही में अहान अपने दोस्तों के साथ मुंबई में क्रिकेट खेलते हुए स्पॉट किए गए थे। इस पर सुनील शेट्टी ने कहा कि वह एक आउटडोर पर्सन है। उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म के और करीब आ रहा है। वह काफी खुश और एक्साइटेड है। वह काफी सिंपल है और कैमरामैन उसके दोस्त हैं। वह क्रिकेट भी खेलता है और फुटबॉल भी।