परफेक्शन के लिए ये हसीनाएं अपने कपड़ों को खासतौर पर डिजाइन करवाती हैं, लेकिन ये बात और है कि कई बार उन्हें इन्हीं कपड़ों के चलते ऊप्स मूमेंट का भी शिकार होना पड़ता है. एक इवेंट के दौरान जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. दरअसल, एक इवेंट के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करने वाली ब्लैक ड्रेस चुनी थी.
इस लुक को जैकलीन ने ब्लैक हाईहील्स और गोल्डन ईयररिंग केसाथ कंप्लीट किया था. इस ब्लैक कलर की स्किनफिट ड्रेस में जैकलीन काफी खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन, चलते-चलते अचानक ही जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस पीछे से खुल जाती है. जैकलीन को जैसे ही यह महसूस हुआ वह काफी टेंशन में आ गईं. लेकिन, जैसे ही जैकलीन फर्नांडिस की बेस्ट फ्रेंड सोनम कपूर को इस बात की भनक लगी, वह आ गईं अपनी BFF के रेस्क्यू के लिए.
एक इवेंट के दौरान खुल गई थी जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस. (photo credit: screen grab from youtube/Zoom)
सोनम कपूर ने बड़ी ही समझदारी से इस मामले को संभाल लिया और फोटोग्राफर्स के सामने ही एक्ट्रेस के कपड़े ठीक करने में जुट गईं. इस दौरान जैकलीन और सोनम कपूर ने साथ में फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिए. दोनों का यह वीडियो उन दिनों काफी सुर्खियों में रहा था. सोनम के इस स्टेप ने जैकलीन को दुनिया के सामने शर्मिंदा होने से भी बचा लिया.