मेघना राज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा, मेरा हीरो अपने चाचा ध्रुव सरजा को उनकी फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं देता है # पोगारू. मेघना राज ने अपने बेटे जूनियर चिरंजीवी सरजा को वेलेंटाइन डे पर सबसे मिलवाया. उन्होने एक वीडियो जारी किया जिसमें उनके बेटे की कई क्लिप है जिसमें वो अपने चाचा के साथ खेल रहा है. वीडियो मेघना और चिरंजीवी की सगाई से की क्लिप के साथ शुरू हुआ, जो 22 अक्टूबर 2017 के दिन की है. इसके ठीक तीन साल बाद मेघना के बेटे का जन्म हुआ था.
अपने बेटे का वीडियो शेयर करते हुए मेघना ने लिखा था, बेटे आप जन्म से पहले से ही मुझसे प्यार करते थे. और जब हम पहली बार मिले हैं तो मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि मेरे दिल की गहराइंयों से थैंक यू. अम्मा और अप्पा से इतना प्यार करवे के लिए. आप हमारी दुनिया है.
बता दें चिरंजीवी सरजा का 7 जून को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. उनकी मौत के समय उनकी पत्नी और एक्ट्रेस मेघना प्रेगनेंट थीं. उनके निधन से कन्नड़ फिल्म उद्योग में उनके परिवार और दोस्तों को बहुत बड़ा झटका लगा है. अभिनेता की लगभग चार फिल्में पाइप लाइन में हैं, जिसमें से फिल्म राजमर्थंदा (Rajamarthanda) सिर्फ डबिंग के लिए बची हुई थी. ध्रुव सरजा ने अपने भाई चिरंजीवी के कैरेक्टर के लिए डबिंग पूरी कर दी है और निर्माता जल्द फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.