शाहरुख खान और सलमान खान के बीच इस कदर दोस्ताना था कि अवार्ड (Award) 1998 में शाहरुख ने अपनी ट्रॉफी सलमान को दे दी थी. दरअसल जी सिने अवार्ड के बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. जब उनके नाम का एनाउंसमेंट हुआ तो वह स्टेज पर पहुंचे और वहां बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल उन्हें अवार्ड देने के लिए मौजूद थीं. शाहरुख खान ने काजोल से ट्रॉफी ली उसके बाद सलमान खान को आवाज दी. सलमान स्टेज पर आए तो शाहरुख ने अवार्ड सलमान को दे दिया. सलमान ने भी अवार्ड ले लिया और चलते बने. इस मौके पर सलमान ने काफी मजेदार स्पीच भी दिया था. शाहरुख खान ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि सलमान खान ने कहा था कि हर अवार्ड शाहरुख को मिलता है मुझे कोई अवार्ड ही नहीं देता.
किसी वजह से बॉलीवुड के दो खानों के बीच के रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. सलमान खान और शाहरुख खाने के बीच ऐसी अनबन हुई कि दोनों ने बरसों तक एक दूसरे से बात नहीं किया. जब बातचीत ही नहीं थी तो एक साथ फिल्म में काम करना तो नामुमकिन ही था.
अब एक बार फिल्म ‘पठान’ में दोनों खान साथ साथ दिखने जा रहे हैं. खबर है कि सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ स्टंट करते दिखेंगे. इससे पहले भी सलमान खान शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ओम शांति ओम’, ‘जीरो’ में कैमियो कर चुके हैं.
बिग बॉस 14 शो को होस्ट करने के दौरान सलमान खान ने फिल्म ‘पठान’ का नाम लिया था. दर्शकों को बताया था कि इस शो के खत्म होने के बाद ‘पठान’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और ‘टाइगर 3’ को पूरा करने में जुट जाएंगे.