सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिलहाल हटा दिया है. पलक आए दिन अपनी दिलकश अंदाज और नए नए पोज में फोटो खिंचवाती रहती हैं. अपनी सारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. इनकी फोटो किसी को भी दीवाना बना सकती हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी पलक अपने ग्लैमरस लुक और मेकअप स्किल्स की वजह से काफी पसंद की जाती हैं. पलक की खासियत ये है कि मिनी ड्रेस,मिनी स्कर्ट से लेकर वन पीस ड्रेस हर तरह की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखती हैं, लेकिन अब पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूरी बना ली है.
पलक ने अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली के खिलाफ डॉमेस्टिक वॉयलेंस का आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जो काफी सुर्खियों में रहा. पलक तिवारी श्वेता तिवारी की पहले पति राजा चौधरी की इकलौती संतान हैं. राजा चौधरी से अलग होकर श्वेता ने पलक की कस्टडी ले ली थी. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी बेटी पलक तिवारी का खास ख्याल रखती हैं. श्वेता और पलक मां बेटी के साथ साथ एक अच्छी दोस्त भी हैं. पलक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं . मां श्वेता की तरह कमाल की एक्टिंग भी विरासत में मिली है या नहीं ये फिल्म के रिलीज के साथ साफ हो जाएगा.