इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जब अश्विन का शतक पूरा हो गया तो सिराज ने भी हाथ खोले और जैक लीच के लगातार दो ओवरों में दो छक्के लगाए। वह 21 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि अश्विन के शतक पूरा होने तक 11 गेंदों में महज 1 रन बनाया था।
Mohammed Siraj long six: अश्विन की वॉर्निंग के बाद सिराज ने जड़ा गगनचुंबी सिक्स, सोशल मीडिया पर हो रही बल्ले-बल्ले