चेन्नई: चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से रौंद कर भारत (Team India) ने बड़ा कारनामा किया है. टीम इंडिया के हाथों मिली इस करारी हार को इंग्लैंड लंबे समय तक नहीं भूल पाएगा. 89 साल (1932-2021) के अपने टेस्ट इतिहास में भारत की रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर ये सबसे बड़ी जीत है.
टीम इंडिया ने इससे पहले साल 1986 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में लीड्स में इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था, लेकिन अब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए रनों के लिहाज से अंग्रेजों पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज कर ली. इस मामले में कोहली ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
IND vs ENG 2nd Test: मैच का Live स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भारत ने अपनी पांचवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. विराट कोहली की ही कप्तानी में भारत ने दिसंबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की थी.
उस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 337 रनों से शिकस्त दी थी.
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज से)
1. भारत बनाम साउथ अफ्रीका – भारत 337 रनों से जीता, दिल्ली 2015
2. भारत बनाम न्यूजीलैंड – भारत 321 रनों से जीता, इंदौर 2016
3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – भारत 320 रनों से जीता, मोहाली 2008
4. भारत बनाम वेस्टइंडीज – भारत 318 रनों से जीता, नॉर्थ साउंड 2019
5. भारत बनाम इंग्लैंड – भारत 317 रनों से जीता, चेन्नई 2021
बता दें कि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड को अपने स्पिन जाल में फंसाकर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 317 रनों से रिकॉर्ड जीत दिलाई, जिससे चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अक्षर पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए. वह नौवें भारतीय हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिए.
भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि कुलदीप यादव (25 रन देकर दो) ने बाकी बचे दो विकेट लिए. इससे इंग्लैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 164 रन पर ढेर हो गई.