नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) अब आपको हंसा-हंसा कर डराने की तैयारी में हैं. दोनों की मोस्ट अवेडेट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही अफसाना’ (Roohi Afzana) अब नए नाम ‘रूही’ (Roohi) के साथ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के दो और नए पोस्टर और ट्रेलर (Roohi Trailer Out) सामने आ गए हैं.
मजेदार है ट्रेलर
Roohi Trailer Out: फिल्म का ट्रेलर कमाल लग रहा है. राजकुमार राव (Rajkummar Rao), जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा तीनों ही अपने किरदार में धमाल मचा रहे हैं. ट्रेलर में एक ऐसी चुड़ैल को दिखाया गया है, जिसकी नजर शादी वाले घर पर रहती है. फिल्म का ट्रोलर कुछ-कुछ स्त्री जैसा ही, लेकिन स्टोरी का प्लॉट थोड़ा बदला हुआ है. इस चुड़ैल के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा का सामना होगा. वहीं जान्ह्वी कपूर भूत के किरदार में गजब लग रही हैं.
ऐसा हैं नए पोस्टर
इसके साथ ही नए पोस्टर्स में राजकुमार राव (Rajkummar Rao), जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं. पहले पोस्ट में राजकुमार राव और वरुण शर्मा दुल्हे के लुक में दिख रहे हैं. दोनों डरे हुए लग रहे हैं. इसके साथ ही जान्हवी कपूर भूतिया लुक में नजर आ रही हैं. पोस्टर काफी ज्याद मजेदार लग रहे हैं. सभी सटारकास्ट ने फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म
अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रूही’ (Roohi) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह तैयार है. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘अपने रिस्क पर ट्रेलर देखें क्योंकि इस बार मर्द को और दर्द होगा.’ इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा,’ दुल्हन की तरह सजेगा थिएटर, मगर दूल्हा ले जाएगी रूही. इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है. मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’
जान्ह्वी ने भी शादी में बुलाया
जान्ह्वी कपूर ने भी पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है. मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’ इस फिल्म में अभिनेता वरुण शर्मा भी हैं, उन्होंने भी लिखा, ‘साल की सबसे भूतिया वेडिंग के लिए थिएटर भी हैं रेडी. मैजक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’
कई बार बदला नाम
बता दें कि इस फिल्म का नाम जब ऐलान हुआ था उस समय ‘रूह अफजा’ था, इसके बाद इसका नाम ‘रूही अफजा’ किया गया. कुछ महीने पहले फिल्म का नाम ‘रूही अफसाना’ बताया गया था. वहीं अब जब रिलीज डेट का ऐलान किया गया तो फिल्म का नाम ‘रूही’ कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Rajkummar Rao ने दिया भूतिया शादी का न्योता! इस दिन रिलीज होगी ‘Roohi’